विभिन्न प्रकार के सामग्री के लिए एक ही स्थान - आपके लिए विशेष रूप से तैयार किया गया वेबसाइट।

मंगलवार, 12 अक्टूबर 2021

रायपुर छत्तीसगढ़ नगर में माता रानी का दरबार

रायपुर छत्तीसगढ़ नगर में माता रानी का दरबार


 नवरात्र पर्व के चलते जिले के लोग मातारानी की भक्ति में लीन हैं। जिले भर में दुर्गा पंडालों में आकर्षक विद्युत सजावट के साथ कई धार्मिक अनुष्ठान किए जा रहे हैं। सुबह-शाम देवी मंदिरों व दुर्गा प्रतिमाओं के दर्शनों के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। सारे मंदिरों व पंडालों पर पंचमीं से भक्तों का मेला शुरू हो गया। नवरात्रि के चलते बाजार में भी खरीदी भी तेज हो गई है, जिसके चलते बाजार गुलजार नजर आ रहे हैं।



 


छत्तीसगढ़ नगर टिकरापारा रायपुर में स्थित प्रतिमा -

छत्तीसगढ़ नगर टिकरापारा रायपुर में न्यू दुर्गा उत्सव समिति द्वारा मां दुर्गा की दुर्लभ प्रतिमा की स्थापना की गई है पूरे मोहल्ला वासियों में खुशी की धूम मची हुई है। 9 दिन की नवरात्रि में माता की भक्ति में लीन होकर चारों और खुशियां और सकारात्मकता की लहर बहती है। सुबह की आरती से लेकर रात तक चलती हुई सेवा मैं चारों ओर सकारात्मकता और खुशियों के अलावा अन्य नकारात्मक और दुखों से सारा मोहल्ला निश्चिंत हो जाता है।



चारों और खुशियों की लहर -

सुबह से माता को जल-फल और फूल अर्पित करने देवी मंदिरों में भक्तों की कतारे लग रही हैं। भक्त मंदिरों में मातारानी और जवारों को जल व फूल अर्पित करने के लिए मंदिरों में पहुंच रहे हैं। कई देवी मंदिरों में भक्तों की भीड़ को देखते हुए यहां मेले जैसा माहौल है। महामाया मंदिर पुरानी बस्ती, जतमई मन्दिर, घटारानी मंदिर, चंडी मंदिर बागबाहरा, बिलई माता मंदिर धमतरी और अंगार मोती माता मंदिर गंगरेल सहित अन्य देवी मंदिरों में भक्तों की भीड़ के कारण यहां खिलौने, चाट-फुल्की सहित अन्य कई रोजगारों की दुकानें पहले की अपेक्षा अच्छी खासी चलने लगी हैं।

रायपुर में स्थित माता की कुछ दुर्लभ प्रतिमाएं👇

आंबेडकर चौक छत्तीसगढ़ नगर टिकरापारा रायपुर


संतोषी नगर रायपुर



संजय नगर टिकरापारा रायपुर


संजय नगर पुलिस थाना रायपुर टिकरापारा



हरदेव लाला मंदिर टिकरापारा

भक्तो का आगमन -




 दुर्गा प्रतिमा स्थलों पर शाम होते ही दुर्गा पंडाल रोशनी से जगमगा उठते हैं और प्रतिमाओं के दर्शनों के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी है। रविवार को अवकाश होने के कारण दुर्गा प्रतिमाओं के दर्शनों के लिए हजारों भक्त अपने परिजनों के साथ पहुंचे।


कुछ इस प्रकार सजाया जाता है माता का दरबार...







छत्तीसगढ़ नगर रायपुर टिकरापारा में स्थित देवी प्रतिमांओं की कुछ झलक👇


शाम की आरती के बाद महिलाओं व पुरुषों की समितियां माता के सेवा में ढोलक के ताल, मंजीरा की मधुर स्वर के साथ भजन में मगन हो जाते हैं। सेवा की मधुर आवाज माता के भक्तों को अपनी और खींच लेती है सारे भक्त माता के दरबार के सामने सेवा सुनते हुए मग्न हो जाते हैं और सेवा का आनंद उठाते हैं।


नोट - 

अपने विचार और आपको यह पोस्ट कैसा लगा कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages