फेवीक्विक कैसे बनता है?
दोस्तों आप भी सोच रहे होंगे की Feviquick Kaise
Banta Hai? ऐसा क्या होता है कि मिनटों में सारे चीजों को चिपका देता है।और ऐसे में हम आपको सही जानकारी देंगे कि फेवीक्विक कैसे बनता हैं, फेवीक्विक जिस कंटेनर में रहता है इसमें क्यों नहीं चिपकता इसी प्रकार के बहुत सारे सवालों के जवाब आपको यहां मिलेंगे।
विधि -
आपको बता देना चाहता हूँ की
फ़ैविक्विक एक एपॉक्सी गोंद या एपॉक्सी पॉलिमर का एक
सिंथेटिक मिश्रण होता है. और एक मजबूत, टिकाऊ और
लचीला थर्मोसेटेटिंग बंधन के साथ एक ही या विभिन्न सतहों
को एक साथ जोड़ता है.
चूकी Fevikwik का इस्तेमाल हम दैनिक जीवन में बड़ी
मात्रा में करते हैं. और ऐसे हम 5रु वाली Fevikwik का
इस्तेमाल सबसे बड़ी संख्या में करते हैं. चुकी अब तक
इन्टरनेट पर चिपकाने वाला फेवीक्विक कैसे बनता है
बताइए जैसे बहुत सारे सवाल पूछे गये है.
फेवीक्विक सब जगह पर चिपक जाता है पर जिस ट्यूब
मे रहता है उसमें क्यों नहीं चिपकता
इसलिए नही चिपकता हैं ट्यूब में फेविक्विक -
ये फेवीक्विक सब जगह पर चिपक
जाता है पर जिस ट्यूब मे रहता है उसमें क्यों नहीं चिपकता?
तो मैं आपको बता दूँ की फेवीक्विक का तरल पदार्थ तभी
क्रियाशील होते है जब वह हवा के सम्पर्क आते है और
फेवीक्विक जिस ट्यूब में होते वह पूरी तरह से सिल्ड होते
जिस वजह से वह आक्रियासिल होने के कारण वह आपस
में नहीं चिपकता या फिर जमता है. क्योंकि ट्यूब में हवा नहीं
होती.
ऐसा होता है फेवीक्विक कंटेनर -
Fevikwik जिस ट्यूब में आती है वह पूरी तरह से air tight होता है, यानी कि उसके अंदर हवा केमिकल मिलाया जाता है जो फेविक्विक के atom में strong bond बनाने नहीं देता।
जैसे ही Fevikwik को खोला जाता है और वह air contact आते ही उसमें मिला खास तरह का केमिकल evaporate यानी उड़ जाता है, और फेविक्विक में मौजूद atom strong bond बना लेते हैं। इसी वजह से फेविक्विक ट्यूब के अंदर चिपकता नहीं। अक्सर देखा जाता है कि जब भी फेवीक्विक से कुछ चिपकने का कम करते हैं, तो हाथों में भी लग जाता है।
हाथों में लगे ये फेवीक्विक कई बार निकलने में बहुत ही
दिक्कत करता है। कई बार तो इसकी वजह से स्किन भी
ख़राब हो जाती है। फेवीक्विक में इस्तेमाल होने वाले पदार्थ
इतने ज्वलनशील होते हैं कि कपड़े पर पड़ते ही कपड़े भी
जल जाते हैं।
फेविक्विक हटाने के कुछ टिप्स -
टिप्स 1 -
स्किन पर लगे फेवीक्विक के चलते स्किन को ख़राब होने से
बचाना चाहती हैं और उसे जल्दी से हटाना चाहती हैं, तो ये
लेख आपके काम के लिए है। क्योंकि, इस आर्टिकल में हम
आपको कुछ आसान टिप्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें
अपनाकर आप आसानी से उंगलियों में लगे फेवीक्विक
और इसके दाग को हटा सकती हैं। तो आइए जानते हैं।
नेलपेंट रिमूवर -
जी हां, स्किन पर लगे किसी भी सुपर ग्लू और फेवीक्विक
को भी हटाने के लिए नेल पेंट रिमूवर एक बेस्ट घरेलू उपाय
है। इसके इस्तेमाल से लगभग 3-4 मिनट में ही फेवीक्विक
आसानी से निकल जाता है। इसके लिए आप सबसे पह
एक छोटे से बर्तन में एक से दो चम्मच नेल पेंट रिमूवर को
रख लीजिए | अब इस बर्तन में से रूई द्वारा भिगोकर
फेवीक्विक वाली जगह पर एक से दो बार लगाए। इससे
फेवीक्विक सॉफ्ट हो जाता है और आसानी से निकल भी
जाता है। अगर फेवीक्विक उंगलियों में लगा है, तो इस बर्तन
में दो मिनट के लिए उंगली को डुबोकर भी रख सकती हैं।
सिरका -
स्किन के किसी भी हिस्से में लगे फेवीक्विक को हटाने के
लिए नमक के साथ-साथ सिरका भी एक सरल उपाय है।
इसके इस्तेमाल से स्किन में कोई साइड इफ़ेक्ट भी नहीं होता
है। इसके लिए नमक और सिरके का एक मिश्रण तैयार कर
लीजिए । मिश्रण तैयार करने के बाद फेवीक्विक हिस्से पर
लगाकर ब्रश की मदद से एक से दो बार रगड़े। इस विधि से
फेवीक्विक आसानी से हट जाता है। इसके अलावा आप
सिर्फ नमक को फेवीक्विक हिस्से पर भी रगड़कर आसानी
से हटा सकती हैं।
नींबू -
जी हां, नींबू और मार्जरीन के इस्तेमाल से भी आप आसानी
से फेवीक्विक को स्किन से हटा सकती है। नींबू एसिड की
तरह कर करता है, जिसके चलते आसानी से फेवीक्विक
निकल जाता है। इसके लिए आप फेवीक्विक लगी जगह
पर एक से दो चम्मच नींबू रस को गिराकर कुछ देर के लिए
छोड़ लीजिए। कुछ देर बाद इसे ब्रश से रगड़ लीजिए। ऐसे
ही आप मार्जरीन की मदद से भी फेवीक्विक को हटा
सकती हैं। इसके लिए एक चम्मच मार्जरीन को फेवीक्विक
वाली जगह पर तब तक रगड़े जब तक फेवीक्विक सॉफ्ट न
हो जाए। जब सॉफ्ट हो जाए तो इसे किसी कपड़े में पोछ
लीजिए |
गुनगुना पानी -
गुनगुना पानी और साबुन के मिश्रण से भी उंगलियों में लगे
फेवीक्विक हट जाता है। इसके लिए भी गुनगुने पानी,
साबुन या फिर किसी डिटर्जेंट का एक मिश्रण तैयार कर
लीजिए। इसके बाद इस मिश्रण में उंगलियों को कुछ देर के
लिए डुबोकर रखें। कुछ देर डुबोकर रखने के बाद ब्रश की
मदद से साफ कर लीजिए | कभी-कभी इस मिश्रण में
उंगलियों को डुबोकर रखने मात्र से ही फेवीक्विक निकल
जाता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें